WhatsApp Deleted Messages kaise dekhe
नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा कि WhatsApp Par Delete Message Kaise. अगर आप भी WhatsApp के डिलीट किए हुए मैसेज को देखना चाहते हो, तो वो आप कैसे कर सकते हो आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं। दोस्तो अगर आपको नहीं पता कि WhatsApp Deleted Messages क्या है? तो मैं आपको बता देता हूं। 

व्हाट्सएप पर आपका दोस्त, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या फैमिली मेंबर कोई मैसेज भेज कर उसे (Delete for everyone) कर देता हैं, तो वो मैसेज उसके तरफ और आपके तरफ यानी दोनो ओर से डिलीट हो जाता हैं और आपको डिलीट हुआ मैसेज (This message was deleted) करके दिखाई देता हैं। 

अगर आप भी WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे पढ़ते हैं इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो बने रहिए हमारे साथ। मैं आपको Step By Step सारी चीजे Explain करने वाला हूं कि कैसे आप यह काम कर सकते हो और इसके लिए आपको क्या करना होगा। Whatsapp के डिलीट मैसेज कैसे देखें के बारे में जानने के लिए पोस्ट पूरा पढ़े। 

WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhen


तो दोस्तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक छोटी सी ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और कैसे इस्तेमाल करना हैं आइए जानते हैं। 

नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से Delete for everyone msg kaise dekhe के बारे में जान सकते हो। 

  • सबसे पहले Google Play Store खोले, उसके बाद WAMR App को सर्च करें।
  • अब पहले नंबर में जो एप आएगा उसे डाउनलोड या इंस्टॉल करें।
  • इतना काम करने के बाद एप को ओपन करें।
  • ऐप ओपन करते ही आपको एक Disclaimer दिखाई देगा, अगर आप उसे पढ़ना चाहते हैं, तो पढ़े और Accept के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको नीचे Right Side में Next Icon दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं और फिर WhatsApp को सलेक्ट करके, फिर Next Button या Icon पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक Remember Page दिखाई देगा, उसे पढ़ कर आगे बढ़े। 
  • फिर से Next Button पर क्लिक करते जाना हैं उसके बार आपसे 2 Permission मांगी जाएगी। 
  • 1. Multimedia Files. 2. Notification Reader. आपको दोनो permission को Enable या On करना है।
  • इसके बार आपको फिर से एक बार Next button पर क्लिक करके Done button पर क्लिक कर देना है।
  • अब ऐप पूरी तरह से ओपन हो चुका है। अब हो भी WhatsApp के मैसेज डिलीट करेगा वो आपको इस एप में देखने को मिल जाएंगे।


दोस्तो Basically यह WAMR App आपके फोन में आए हुए Notification को Read करता है, जैसे की आपके Remember में पढ़ा होगा। और पहले के मैसेज तो नहीं दिखाई देंगे, लेकिन हां अब से व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज इस एप में देखने को मिल जाएंगे।

Note:- आपके WhatsApp App का Notification On होना चाहिए तभी यह ऐप काम करेगी, क्योंकि यह एप डिलीट मैसेज को नोटिफिकेशन द्वारा Read करता है।

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से WhatsApp के डिलीट किए हुए मैसेज को देख या पढ़ सकते है। यह एप 100% काम करती है। मैने इसका इस्तेमाल किया है। 


निष्कर्ष 

आशा हैं आपको आज का हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा। और अब आप समझ गए होंगे WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhen. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो आप मेरे से Comment Box में पूछ सकते हैं। धन्यवाद।