हेलो दोस्तो, आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Mobile se Email Kaise Bheje. दोस्तो अधिकांश लोगों को नहीं पता होता, कि मोबाइल से मेल कैसे भेजते हैं? अगर आप भी उसमे से एक हैं तो बिलकुल टेंशन मत लीजिए, क्योंकि आज का हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको Mobile se Mail Kaise bheje के बारे में सारे doubt clear हो जायेगा। 

Email के जरिए आप Photo, Text, Video , Document, Files etc भेज सकते हैं। दोस्तो आपने अक्सर देखा होगा या आपके साथ हुआ होगा ऐसा, जब आप WhatsApp से किसी को कोई Photo या video Send करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति के पास काफी Low Quality में जाता हैं। 

लेकिन अगर आप Gmail द्वारा किसी को भी मेल के माध्यम से फोटो या वीडियो भेजेंगे। तो उसका जो Quality हैं वो बिलकुल खराब नहीं होगा। आप जिस क्वालिटी में सामने वाले व्यक्ति के पास भेजेंगे उसको उसी क्वालिटी में दिखाई देगा। ईमेल भजेना आपको सीख लेना चाहिए। 

बहुत बार आपको E-mail भेजने की आवश्यकता पड़ सकती हैं। जिन लोगो को मेल भेजना नहीं आता वो लोग दुकान में पैसे देकर Email send करवाते हैं। अगर आप खुद से ईमेल भेजना जान जायेंगे तो आप खुद से भेज पाएंगे और आपको पैसे खर्च करने के भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Mobile se Email Kaise Bheje 


चलिए दोस्तो अब हम लोग जानते हैं हैं कि मोबाइल से ईमेल कैसे भेजा जाता हैं या कैसे भेजते हैं Step by Step इसके लिए आपको आर्टिकल पूरा ध्यान से पढ़ना हैं। ईमेल भेजने के लिए आपके पास दो चीन होना चाहिए तभी आप मेल कर पाएंगे किसी को भी। पहला आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और दूसरा आप जिसको भी मेल भेजना चाहते हैं उसका Email I'd आपको पता होना चाहिए। 

अगर आपके पास यह दोनो चीन हैं तो आप मेरे साथ आगे बढ़ सकते हैं और सीख सकते हैं। वैसे तो आपको सीख लेना चाहिए क्योंकि भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती हैं। मैं आपको नीचे सारे स्टेप्स बता रहा हूं जिसे फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से किसी को भी मेल भेज पाएंगे। 

  • सबसे पहले Gmail App ओपन करें।
  • उसके बाद नीचे Pencil या Compose पर क्लिक करें।
  • From वाले में अपना वो Email ID सेलेक्ट करें, जिससे मेल भेजना चाहते हैं।
  • To वाले ऑप्शन में उस व्यक्ति की Mail ID एंटर करें, जिसको आप मेल भेजना चाहते हैं।
  • Subject में Email का जो Topic hainy उसे लिखे, ताकि सामने वाला व्यक्ति Subject पढ़कर समझ पाए कि आपका मेल किस बारे में हैं।
  • अब Compose email में अपना मेल लिखे।
  • मेल लिखने के बाद ऊपर Attach File का ऑप्शन मिलता हैं, अगर आप फाइल अटैच करना चाहते हैं तो कर ले।
  • उसके बाद ऊपर Send वाले icon पर क्लिक करके मेल भेजे।

अब अगर आपको देखना हैं, कि जो मैने मेल भेजा हैं वो गया या नहीं, तो इसके लिए Gmail App ओपन करें, उसके बाद 3 Lines पर क्लिक करें, Sent वाले ऑप्शन पर जाकर आप वो सारी इमेल्स देख सकते हो जो अभी तक आपने लोगो को भेजा हुआ हैं।

Computer Se Email Kaise Bheje 


दोस्तो अब मैं आपको बताने जा रहा हूं! कंप्यूटर से मेल कैसे भेज? आपके Computer या Laptop में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। और आप जिसको मेल भेजना चाहते हैं उसका Email id होना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ स्टेप्स कि मदद से। 

  • सबसे पहले Chrome Browser ओपन करें।
  • उसके बाद सर्च बार में लिखे gmail.com . 
  • उसके बाद नीचे Pencil या Compose पर क्लिक करें।
  • From वाले में अपना वो Email ID सेलेक्ट करें, जिससे मेल भेजना चाहते हैं।
  • To वाले ऑप्शन में उस व्यक्ति की Mail ID एंटर करें, जिसको आप मेल भेजना चाहते हैं।
  • Subject में Email का जो Topic hainy उसे लिखे, ताकि सामने वाला व्यक्ति Subject पढ़कर समझ पाए कि आपका मेल किस बारे में हैं।
  • अब Compose email में अपना मेल लिखे।
  • मेल लिखने के बाद ऊपर Attach File का ऑप्शन मिलता हैं, अगर आप फाइल अटैच करना चाहते हैं तो कर ले।
  • उसके बाद ऊपर Send वाले icon पर क्लिक करके मेल भेजे।

आज आपने क्या सीखा? 

आज हमने आपको बताया Mobile/Computer Se Email Kaise Bheje. मुझे आशा हैं आप सीख गए होंगे। और यदि आपका कोई सवाल हैं तो Comment Box में पूछे। इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें। 

मैं आपके फिर किसी अगले आर्टिकल में मिलूंगा। धन्यवाद।