WhatsApp Two Step Verification Enable Kaise Kare
हेलो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं WhatsApp Two Step Verification Enable Kaise Kare. आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल तो हर कोई करता हैं। आप लोग अपने दोस्तो से अपनी गर्लफ्रेंड से या बॉयफ्रेंड से बात करते हैं और बहुत सारी प्राइवेट बाते होती हैं जिसे हम दूसरो को नहीं दिखाना चाहते ऐसे में आपको WhatsApp Two Step Verification के बारे में पता होना चाहिए।

दोस्तो यह फीचर WhatsApp बहुत पहले ही ला चुका हैं लेकिन बहुत लोग अभी भी इसके बारे में नही जानते या इसका इस्तेमाल करना उन्हें नही पता होता। ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। Two Step Verification Enable करने के बाद कोई अन्य व्यक्ति आपके WhatsApp को बिना Security Code के लॉगिन नही कर पायेगा। 

दोस्तो 2 स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने के बार कोई भी आपके व्हाट्सएप को लॉगिन नही कर पायेगा, क्युकी जब भी वो लॉगिन करने कि कोशिश करेगा तो उससे ओटीपी के बाद एक Security Code भी मांगा जाएगा जो कि सिर्फ आपको पता होगा। दोस्तो ऐसे में WhatsApp को सिक्योर रखने के लिए आपको यह फीचर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

आइए जानते हैं कि किस तरह से WhatsApp Two Step Verification Enable करके सिक्योर रख सकते हो अपने व्हाट्सएप को, आइए जानते हैं। 

WhatsApp Two Step Verification Enable Kaise Kare


दोस्तो मैं आपको जो भी स्टेप्स बताने जा रहा हूं उसे फॉलो करके आप आसानी से ये काम कर सकते हैं। 

 • सबसे पहले WhatsApp एप्स ओपन करें।
 • ओपन करने के बाद ऊपर दाहिने तरफ 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
 • अब Settings पर चले जाए।
 • इसके बाद Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
 • अब आपके सामने एक ऑप्शन मिलेगा Two-step Verification का उस पर क्लिक करें।
 • अब आपको नीचे Enable बटन पर क्लिक करना हैं।
 • Enable वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बार 6 Digit PIN बनाए और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
 • इसके बाद अपनी एक Email इंटर करें, Pin भूल जाने पर आप forget कर सकते हैं।
 • Next बटन पर क्लिक करते ही आपको दिखेगा Two-step Verification is Enabled. यानी ये ऑन हो चुका हैं।
 • अब जब भी आप अपने WhatsApp को ओपन करेंगे तो आपसे Two-step Verification Pin मांगेगा, जिसके बिना आप व्हाट्सएप नही खोल सकते। 

अब आपका Successfully Two-step Verification enable हो चुका हैं आपका WhatsApp पूरी तरह से Secure हो चुका हैं अब आप आराम से किसी से भी बाते करें बिना किसी डर के। 

WhatsApp Two-step Verification क्यों जरूरी हैं 


 • Two-Step Verification On करने के बाद कोई भी आपका WhatsApp अपने मोबाइल में नही चला पाएगा।
 • आपका फोन कही चोरी हो जाता हैं ऐसे में चोर आपके WhatsApp को ओपन नही कर पायेगा।
 • अगर आपका Sim Card कही गुम हो जाता हैं तो कोई भी आपके नंबर से WhatsApp नही चला पाएगा क्युकी उसके लिए Two-step Verification Pin पता होना चाहिए।
 • आपका WhatsApp कोई हैक नही कर पायेगा।
 • आपका WhatsApp मैसेज कोई नही पढ़ पाएगा, क्योंकि कई बार जब आप WhatsApp ओपन करेंगे तो आपसे Pin पूछेगा।

निष्कर्ष: 

दोस्तो मुझे उम्मीद हैं आपको WhatsApp Two Step Verification Enable Kaise Kare इसके बारे में सटीक जानकारी मिली होगी और साथ साथ WhatsApp Two-step Verification क्यों जरूरी हैं ये भी पता चल गया होगा। इस तरह से आप अपने WhatsApp में टू स्टेप वेरिफिकेशन एनेबल कर सकते हैं। 

अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप मेरे से पूछ सकते हैं मैं आपका जवाब देने कि पूरी कोशिश करूंगा। धन्यवाद।