Mobile ki Awaz Kaise Badhaye
Mobile ki Awaz Kaise Badhaye: दोस्तो अगर आपके फोन स्पीकर 🔊 की आवाज़ धीमी है और आप इसे बढ़ाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जिसमे मैं आपको मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाएं के बारे में बताने वाला हूं। 

जब आप कोई new Smartphone खरीदते हैं तो उसके स्पीकर की आवाज़ काफी तेज होती है। वैसे अभी हो मोबाइल फोन आ रहे है, उसमे पहले के मुकाबले ज्यादा आवाज़ रहती है। यदि आपका मोबाइल फोन पुराना है उसमे पहले आवाज़ सही सुनाई देती थी। 

और अब धीमी हो गाई है। तो आप टेंशन बिल्कुल मत लीजिए, क्योंकि यह लेख में मैं आपको यही बताऊंगा फोन की आवाज़ कैसे बढ़ाते है। तो चलिए बिना आपका समय बर्बाद किए सीधा काम की बात करते हैं और जानते हैं इसके बारे में। 

Mobile ki Awaz Kaise Badhaye 


दोस्तो फोन की आवाज़ बढ़ाने के लिए आपको एक app download करना है। इस ऐप का नाम Volume Booster है। इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर application के नाम पर क्लिक करके सीधा इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस ऐप की Rating 4.1 है। इसे 1Cr से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह आपके फोन की Volume boost करने के लिए best app है। इस आप का इस्तेमाल कैसे करना है वो जान लेते हैं। 

Volume Booster Application का इस्तेमाल कैसे करें? 


  • इस एप को जैसे आप डाउनलोड करने के बाद ओपन करेंगे तो आपको Boost करके घटाने बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा। 
  • आपको सबसे पहले Setting वाले icon पर क्लिक करके Settings पर चले जाना है। 
  • उसके बाद आपको वहां बहुत से ऑप्शंस मिलेंगे, आपको Show Volume control वाले ऑप्शन पर Tick लगा कर back आ जाना है।
  • अब आपको एक और ऑप्शन देखने को मिल जाएगा Volune घटाने बढ़ाने का।
  • आपको Boost वाले को धीरे धीरे बढ़ाना हैं। पहले उसे 15% तक बढ़ाए और फिर कोई वीडियो चालू करके आवाज़ सुन।
  • अगर आवाज अभी भी धीमी लगती है तो फिर से 5% बढ़ाए।
  • और फिर दुबारा आवाज़ सुने। जब आपको लगता है कि अब आवाज़ सही आ रही है तब रहने देना है।
  • दोस्तो ध्यान रहे आपको 40% से ज्यादा नहीं बढ़ाना हैं वरना आपके फोन का स्पीकर डैमेज भी हो सकता है।

इस तरह से आप किसी भी मोबाइल की आवाज ठीक कर सकते हैं।


निष्कर्ष

आज हमने सीखा कि किसी भी मोबाइल की आवाज़ कैसे ठीक करें। मुझे उम्मीद हैं आपको पता लग गया होगा कि Mobile ki Awaz Kaise Badhaye या किसी भी मोबाइल फोन की आवाज़ कैसे ठीक करें के बारे में। 

दोस्तो अगर अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है, तो आप मेरे से Comment Box में पूछ सकते हैं। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!