WhatsApp status kaise download karen
आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे कि किसी का भी WhatsApp Status कैसे Download करें। अगर आप एक WhatsApp user हैं तो आपने WhatsApp Status के बारे में तो पता ही होगा। वैसे आज कल आपको हर एक Smartphone में WhatsApp app install मिल जाएगा।

इसका इस्तेमाल हम अपने Text messages, videos, photo, documents आदि चीजे भेजने के लिए इस्तेमाल करते हैं। whatsapp आज सबसे ज्यादा popular Social media messaging app में से एक है। मैसेज भेजने के अवाला भी इसमें और भी फीचर्स है उसने से एक फीचर है WhatsApp Status का। 

आप दूसरे का व्हाट्सएप स्टेटस भी जरूर से देखते होंगे। काफी बार ऐसा होता है जो हम फोटो या वीडियो Status पर देखते है वो हमे काफी ज्यादा पसंद आ जाता है और हम उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन के गैलरी में रखना चाहते हैं। लेकिक आपको Status download करने का सही तरीका नहीं पता होगा। 

WhatsApp में officially अभी तक ऐसा कोई ऑप्शन नहीं दिया है जिससे आप किसी के भी WhatsApp status download कर सको। Status video या photo Download करने के लिए बहुत सारे 3rd party Apps available हैं। जिसकी मदद से WhatsApp status save कर सकते हैं। 

इस पोस्ट में मैं आपने Best WhatsApp Status downloader app के बारे में बताऊंगा। जिससे आप किसी दूसरे के WhatsApp Status को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए जान लेते है इसके बारे में Details में। अगर आप भी सीखना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़े। 

किसी का भी WhatsApp Status कैसे Download करें 


WhatsApp Status Download/Save kaise kare: इसके लिए जापको एक application Download करनी होगी। इस app का नाम Save Video Status for WhatsApp है। और इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप लिंक के द्वारा इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूं। आप डाउनलोड वाले पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।


Save Video Status for WhatsApp Application का इस्तेमाल कैसे करें? 


  • इस App को Google play Store से इंस्टाल करने के बाद Open करें।
  • App ओपन करते ही आपसे Storage snd media की Permission मांगेगा जिसे Allow कर दे।
  • अब ओपन हो जायेगी और आपको ऊपर के साइड में Images, Video और Saved का ऑप्शन मिलेगा।
  • Status Download करने के लिए Videos वाले Section में जाएं।
  • उसके बाद वो सभी Status videos दिख जायेगी जो आपको WhatsApp पर लोगो के स्टेटस में दिख रहा होगा। 
  • अब आप जिस Status को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे Select करें, फिर ऊपर Save icon पर क्लिक कर दे। अब आपका वो वीडियो डाउनलोड हो चुके है। 
  • अगर आप Photo Download करना चाहते है जो लोगो ने स्टेटस पर लगा रखा हैं। तो उसके लिए यही Same process फॉलो करने है।

इस तरह से आप किसी के भी WhatsApp Status video को बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन के गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तो मैंने आपको जिस ऐप के बारे में बताया है यह बिल्कुल फ्री है बस इसमें आपको कभी करार 1-2 Ads देखने पड़ सकते हैं।

कमाल का app है! इस ऐप की रेटिंग 4.5 की है जो की बहुत शानदार मानी जाती है। इस application को एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।


निष्कर्ष

आज हमने सीखा कि किसी का भी WhatsApp Status कैसे Download करें। इस ट्रिक के इस्तेमाल करके आप किसी का भी स्टेटस डाउनलोड करें। अगर आपके मन में इस Post से Related कोई सवाल है तो वो आप मेरे से Comment Box में पूछ सकते हैं। धन्यवाद! 😊