Turn off WhatsApp Net Without Disconnect Wi-Fi or Mobile Data
Only WhatsApp Ka Net Kaise Band Kare 2022: अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आर्टिकल Specially आपके लिए है। आज कल WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है, हर smartphone में आपको WhatsApp Install किया हुआ मिल जाएगा।

और WhatsApp पर अपने दोस्तो से गर्लफ्रेंड / ब्वॉयफ्रेंड से बात भी करता है। काफी बार ऐसा होता है कि हम WhatsApp का नेट बंद करना चाहते हैं। लेकिन पता नहीं होता कि ये काम कैसे करे। WhatsApp का net बंद कैसे करें जानने के लिए पोस्ट में बने रहिए।

वैसे इस काम को करने के लिए आपको Google Play Store में Third Party Apps मिल जाएंगे। जिससे आप व्हाट्सएप का net बंद कर सकते हो। लेकिन इस लेख में मैं आपको किसी भी app के बारे में नहीं बताऊंगा। मैं आपको Settings की मदद से WhatsApp का नेट बंद करना सिखाऊंगा। 

ऐसा हम क्यों करना चाहते हैं? कई बार हमारे कोई परिवार का या कोई नजर रखे रहता है कि WhatsApp पर ऑनलाइन है या नहीं और आप इसे बचना चाहते हो। तो यह काम कर सकते हो। मैं आपको बता दूं कि WhatsApp net off करने के बाद आपको व्हाट्सएप पर कोई मैसेज नहीं भेज पायेगा। 

और आप भी व्हाट्सएप पर किसी को भी मैसेज नहीं भेज पाएंगे। जाहीर सी बात है जब Whatsapp net off होगा तो मैसेज थोड़ी ना जा पायेगा। तो चलिए बिना Time Waste लिए जानते हैं कि WhatsApp Ka Net Kaise Band Kare Without App या WhatsApp का Net बंद करने का तरीका। 

Only WhatsApp Ka Net Kaise Band Kare


  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के Settings में चले जाएं। 
  • उसके बाद Manage App में चले जाएं और फिर App list वाले ऑप्शन पर जाए।
  • अब आपके फोन की जितने भी apps होंगे वो देखने को मिल जाएंगे।
  • आपको WhatsApp ऐप में जाना है और फिर Restricted Data usage वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बार आपको Wi-Fi और Mobile data, दो ऑप्शन मिलेंगे, आपको दोनो को uncheck करना है, फिर OK बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके WhatsApp से net off हो चुका है।

WhatsApp Ka Net On Kaise Kare 


  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के Settings में चले जाएं। 
  • उसके बाद Manage App में चले जाएं और फिर App list वाले ऑप्शन पर जाए।
  • अब आपके फोन की जितने भी apps होंगे वो देखने को मिल जाएंगे।
  • आपको WhatsApp ऐप में जाना है और फिर Restricted Data usage वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बार आपको Wi-Fi और Mobile data, दो ऑप्शन मिलेंगे, आपको दोनो को Check करना है, फिर OK बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके WhatsApp का Net On हो चुका है।

GB WhatsApp Ka Net Kaise Off karen


दोस्त अगर आप official WhatsApp के बजाए GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो Net off करने का ऑप्शन इसमें दिया गया है। GB WhatsApp में नेट बंद करने के लिए सबसे पहले GB WhatsApp app को ओपन करें। 

उसके बाद ऊपर आपको (Airplane Mode) का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप बड़ी ही आसानी से अपने जीबी व्हाट्सएप में net बंद कर सकते हैं। इस तरह से आप इसमें नेट बंद कर सकते हैं।

वैसे मैं आपको बता दूं आपको हमेशा official WhatsApp का इस्तेमाल करने चाहिए क्योंकि gb WhatsApp में आपके Privacy को खतरा रहता है। और WhatsApp आपके नंबर को हमेशा के लिए बंद भी कर सकते है।

इसलिए मेरा तो यही Suggestion रहेगा कि official WhatsApp app का इस्तेमाल करें।


निष्कर्ष

आज हमने सीखा कि Only WhatsApp Ka Net Kaise Band Kare (How to Off Only WhatsApp Net in Hindi) , अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप मेरे से Comment Bkx में पूछ सकते हैं। धन्यवाद!