Anydesk-kya-hai-hindi

हेलो दोस्तो Techy Abhishek में आपका स्वागत हैं आज मैं आपको बताऊंगा AnyDesk क्या हैं? (What is AnyDesk in Hindi) और हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं पूरी जानकारी देने वाला हूं मैं आपको आज के इस लेख में। दोस्तो AnyDesk कि मदद से आप क्या कर सकते हैं वो मैं आपको बता देता हूं दोस्तो अगर आपके पास Computer या Android फोन हैं और आप चाहते हैं की मैं अपने Android मोबाइल से Computer को कंट्रोल करू या Computer से Android Mobile Control करू तो ये काम आप AnyDesk कि मदद से बड़े ही आसान तरीके से कर सकते हैं। तो आइए दोस्तो विस्तार से जानते हैं कि AnyDesk Kya Hain, AnyDesk Download Kaise Kare. 

AnyDesk Kya Hai (What is AnyDesk in Hindi) 


दोस्तो आपके जानकारी के लिए बता से की Anydesk एक Real Time Live video information Sharing software हैं जिसका इस्तेमाल Desktop, Laptop, Android Phone, iOS आदि सभी प्रकार के Smartphone या Computer के अंदर किया जा सकता हैं। दोस्तो इसका इस्तेमाल करके हम लोग Smartphone या Computer को किसी दूसरे Smartphone या Computer से Control या देख सकते हैं अब चाहे वो आपके पास हो या न हो। 

दोस्तो Anydesk Software का उपयोग ज्यादातर Service देने वाली Companies करती हैं। Example: दोस्तो आपके Laptop में किसी तरह का प्रोब्लम हैं तो Laptop Service Center वाले आपसे यानी आपके Laptop से जुड़ने के लिए AnyDesk Software का प्रयोग करेंगे, क्युकी दोस्तो Anydesk का इस्तेमाल करके आपके Laptop को वो लोग अपने Laptop में आसानी से देख सकते हैं और आपके Laptop में जो भी प्रोब्लम हैं उसे देख कर सही कर सकते हैं। Anydesk Software की स्थापना 2014 में स्टटगार्ट ( जर्मनी राज्य की राजधानी और सबसे बड़ा शहर हैं ) जर्मनी में हुई थी। 

Note: Anydesk एक Remote Desktop Software हैं। 

Anydesk App Download कैसे करे


दोस्तो AnyDesk Software Download करने के लिए अलग अलग Platform मौजूद हैं जैसे की Google Play Store और Anydesk का Official Website आइए जानते हैं Anydesk App Download for Android mobile. 

 • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store खोले।
 • उसके बाद Search Box में Anydesk लिख कर सर्च करे।
 • सर्च करने के बार उसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले। 

Anydesk App Download For PC Windows In Hindi


दोस्तो Anydesk ऐप को Computer में Download करने के लिए हमारे बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करके बड़े आसानी से कर सकते हैं: 

 • सबसे पहले Computer में Google खोले।
 • उसके बाद Search Box में Anydesk लिख कर सर्च करे।
 • सर्च करने के बाद आप पहली वेबसाइट पर जाएं आप यहां क्लिक करके भी जा सकते हैं 👉 https://anydesk.com/en
 • Anydesk के official वेबसाइट पर जाने के बाद आप Download Now के बटन पर क्लिक करके।
 • जैसे क्लिक करेंगे Anydesk Software आपके Windows में Download होना शुरू हो जाएगा।
 • Download होने के बाद आप उसे इंस्टॉल करें।

अब आप तैयार हैं पूरी तरह से Anydesk को यूज करने के लिए लेकिन अगर आपको नही पता की Anydesk का उपयोग कैसे करते हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में। 

Anydesk ऐप का उपयोग कैसे करे – How to use Any desk App 


दोस्तो अब मैं आपको बताऊंगा कि Anydesk App Use kaise kare इसके बारे में अगर आप मेरे बताएं हुए Steps को ध्यान पूर्वक फॉलो करते हो तो आप भी इसका उपयोग कर पाएंगे। 

 • सबसे पहले App को ओपन करें 
 • ओपन करने के बार आपको ऊपर Your Address दिखाई देगा।
 • दोस्तो अगर आप अपना कंट्रोल किसी दूसरे को देना चाहते हो तो अपना Address आप सामने वाले को बताना पड़ेगा।
 • और अगर आप दूसरे का Conputer, Laptop या Mobile चलाना चाहते हो तो आपको उसका Address डालना हैं Remote Address में और Connect पर क्लिक कर देना हैं।
 • कनेक्ट पर क्लिक करते ही सामने वाला बंदा जैसे Accept करेगा आप उसका Conputer, Laptop या Mobile चला सकते हो। 

Conclusion

आज मैने आपको बताया कि AnyDesk क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में और साथ ही साथ ये भी बताया कि Anydesk App Download kaise kare मुझे उम्मीद हैं आपको Anydesk सॉफ्टवेयर से रिलेटेड सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे और यदि अभी भी आपके मन में किसी भी तरह का सवाल हैं तो आप मेरे से Comment Box में पूछ सकते हैं। 

चलिए दोस्तो आपसे फिर मुलाकात होगी किसी अन्य उपयोगी जानकारी के साथ आप का दिन शुभ हो!😊