Paytm-Se-mobile-Recharge-Kaise-kare

हेलो दोस्तो Techy Abhishek में आपका स्वागत हैं आज मैं आपको बताऊंगा कि Paytm से Mobile Recharge कैसे करें, Paytm से Mobile Recharge कैसे होता हैं, Paytm से Mobile Recharge करने का तरीका क्या हैं? अब आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको यही सिखाऊंगा कि पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज किस तरह से होता है। 

Paytm se mobile recharge kaise karte hain


दोस्तों आज से कुछ साल पहले आपको याद होगा मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए हमें दुकान पर जाकर लंबी लंबी लाइन लगानी पड़ती थी तब हमारा मोबाइल रिचार्ज हो पाता था, लेकिन आज के समय में Technology इतना Advance हो गया है कि आप घर बैठे बैठे सिर्फ 2 मिनट के अंदर किसी का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं पेटीएम की मदद से। 

दोस्तों पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज ही नहीं बल्कि बहुत सारे काम किए जाते हैं जैसे कि: Send Money, Recharge & Bill Payments, Loans & Credit Cards, Ticket Booking, Insurance, Shopping Etc. पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही आसान है लेकिन जो न्यू यूजर्स है।उनको नहीं पता कि पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं।

इसीलिए आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Paytm se Mobile recharge kaise karte hain चलिए जानते हैं इसके बारे में। दोस्तो इसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी हैं तभी आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर पाएंगे। 

Paytm से Mobile Recharge करने के लिए क्या क्या चाहिए: 


 • Paytm Account

 • Internet 

 • ATM Card 

 • Mobile Sim (जो आपके बैंक खाते से लिंक हो) 


Paytm से Mobile Recharge करने के लिए ये चारो चीजों का होना जरूरी हैं। अगर आपके पास ये सभी चीजे मौजूद हैं तो आप बने रहिए हमारे साथ। 

पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास पेटीएम अकाउंट का होना जरूरी है। अगर आप का अभी तक पेटीएम अकाउंट नहीं बना है तो आप यह वीडियो देख कर आसानी से पेटीएम अकाउंट बना सकते हो अपने मोबाइल से।

Mobile Se Paytm Account Kaise Banaye? – जानने के लिए यह वीडियो देखे: 



और जिस ATM का आप इस्तेमाल करेंगे Mobile Recharge करने के लिए उसके Bank Account se Linked Mobile Number भी आपके पास होना जरूरी हैं क्योंकि उसमे OTP जायेगा।

दोस्तों अब तक आपको समझ में आ ही गया होगा कि पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए तो चलिए अब हम लोग जान लेते हैं कि पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे होता है। 

Paytm se Mobile Recharge kaise kare


दोस्तों पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही आसान है बस आपको मेरे बताए गए Steps को फॉलो करना है उसके बाद आप समझ जाएंगे कि पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज किस तरह से किया जाता है। तो आइए जानते हैं Paytm Mobile Recharge कि पूरी जानकारी: 

Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करे। 

Step 2: उसके बाद आपको Recharge & Bill Payments वाले सेक्शन में पहले नंबर पर Mobile Recharge पर क्लिक करना हैं।

Step 3: अब आप जो भी नंबर पर Recharge करना चाहते हैं वो नंबर इंटर करे। 

Step 4: अब आपको Packs कि जानकारी मिल जाएगी आप जितने का भी Mobile Recharge करना चाहते हैं वो Pack Select कर ले। 

Step 5: अब अगर आपके पास Promocode हैं तो Apply Promocode पर क्लिक करके Promocode डाले। 

Step 6: अब आपको Pay पर क्लिक करना हैं। 

Step 7: अब आपके सामने Payment करने का पेज खुलेगा वहा पर आपको अलग अलग ऑप्शंस मिलेंगे पेमेंट करने के लिए जैसे कि: Debit Card/Credit Card, Net Banking, BHIM UPI. 

Step 8: लेकिन यहां मैं आपको ATM से पेमेंट करना सिखाऊंगा आपके पास Debit Card हैं तो उसपर क्लिक करे अगर Credit Card हैं तो उसपर क्लिक कर दे। 

Step 9: अब आपको अपने Card कि details भरना हैं जैसे कि Card Number, Expiry Validity Date, CVV. 

ये डिटेल्स आपको कहा से मिलेगी?: 

Card में जो 16 अंको का नंबर होता हैं उसे डाले “Enter Your Card Details” के बॉक्स में। 

दूसरे बॉक्स में Expiry/Validity Date डाले। ये आपके Card में आपको देखने को मिल जायेगा।

तीसरे बॉक्स में CVV नंबर डाले ये आपको Card के पीछे साइड में देखने को मिल जायेगा 3 अंक में। 

Step 10: Card Details भरने के बाद आपको Pay securely पर क्लिक करना हैं। 

Step 11: Pay Securely पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Next Page ओपन होगा वहा पर आपसे OTP पूछा जायेगा। 

Step 12: OTP आपके Bank Account से Linked Mobile number पर भेजा जाएगा बैंक के द्वारा। 

Step 13: OTP Enter करने के बाद Submit Button पर क्लिक करे। 

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और आपका Mobile Recharge successful हो जाएगा। दोस्तों इसी तरह आप जिस भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं कर सकते हैं। 

Conclusion: 

दोस्तों आज हमने सीखा कि Paytm से Mobile recharge कैसे होता है, Paytm से Mobile recharge कैसे करते हैं या Paytm से Mobile recharge करने का तरीका क्या हैं ये सब जाना। उम्मीद हैं आपको हमारा ये लेख से बहुत कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और आप अब आसानी से किसी का भी Paytm से मोबाइल रिचार्ज कर पाएंगे। 

दोस्तो अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप मेरे से Comment Box में पूछ सकते हैं आज के लिए इतना ही था फिर मिलेंगे किसी useful information के साथ। आपका दिन शुभ हो!