हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें। बहुत लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं लेकिन उनको नहीं पता होता कि इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करते हैं, अगर आपको भी नही पता तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, आइए जानते हैं कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे प्राइवेट कर सकते हैं। 

बहुत लोग हैं जिन्हें सही तरीका नहीं पता कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे प्राइवेट करके अपने फोटो और वीडियो को secure कर सकते हैं। जब आप अपना अकाउंट प्राइवेट कर देते हैं तब अन्य कोई भी व्यक्ति आपके फोटो और वीडियो को नही देख सकता बिना आपके परमिशन के, अगर आप भी अपने प्राइवेसी को सिक्योर रखना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ। 
Instagram Account Private Kaise Karen

Instagram Account Private Kaise Karen 


इंस्टाग्राम पर अकाउंट प्राइवेट करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सही तरीका पता होना चाहिए अब हम लोग जानेंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने का तरीका मेरे बताए हुए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके बड़ी आसानी से आप अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये कौन से स्टेप्स हैं। 

 • सबसे पहले Instagram app डाउनलोड करें या ब्राउज़र में भी ओपन कर सकते हैं। 
 • अब आपको इंस्टाग्राम का username और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना हैं आप उसी अकाउंट को लॉगिन करें जिसे आप प्राइवेट करना चाहते हैं।
 • अकाउंट लोगों करने के बाद आपको नीचे के राइट साइड में प्रोफाइल का आइकन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर लेना हैं। 
 • उसके बाद आपको ऊपर के राइट साइड 3 लाइन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर लेना हैं।
 • उसके बाद आपको “Settings” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 
 • सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको “Privacy” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
 • अब आपको सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिखाई देगा “Private Account” करके आपको उसे On करना हैं बस काम हो गया।

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपने Instagram Account को Private कर सकते हैं अगर आप कभी अपने अकाउंट को public अकाउंट में बदलना चाहे तो आपको यही स्टेप्स फॉलो करना हैं कर “Private Account” वाली जो सेटिंग हैं उसको off कर देना हैं इतना काम करते ही आपका प्राइवेट एकाउंट पब्लिक अकाउंट हो जाएगा। 

यह भी पढ़े: Instagram Story Kaise Download Karen?

Instagram Account को Private करने के फायदे क्या हैं


अक्सर लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट या पब्लिक करते हैं रहते हैं। प्राइवेट एकाउंट करने के बहुत से फायदे हैं मैं आपको नीचे बताया हूं क्या क्या फायदे हैं इसके, अगर आप भी अपने अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं तो इससे आपको क्या फायदा होगा आइए जानते हैं।


 • Account private करने के बाद अन्य कोई भी व्यक्ति आपके photo, वीडियो, स्टोरी आदि नही देख सकता वो सिर्फ आपके Followers ही देख सकता हैं। 
 • Account private करने के बाद अन्य कोई भी व्यक्ति नही देख सकता कि आपने किस किस को follow करके रखा हुआ हैं या आपको कौन कौन follow करके रखा हुआ हैं।
 • अधिकतर वही लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट करते हैं जो पर्सनल अकाउंट यूज करते हैं।
 • अगर आप अपने फोटो, वीडियो, स्टोरी आदि चीजों को किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दिखाना चाहते तो ऐसे में आपको अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना चाहिए। लेकिन अगर आप अपने followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने अकाउंट को Public करके रखना चाहिए। 

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के बहुत से फायदे हैं जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया हुआ है लेकिन अगर आपने अपने स्टाग्राम अकाउंट को पॉपुलर होने के लिए बनाया है तो ऐसे में आपको अपने अकाउंट को पब्लिक करके रखना चाहिए। अगर ऐसे में आप अपने अकाउंट को प्राइवेट रखते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता हैं क्योंकि आपको कोई follow नही करेगा आपके पहचान वाले लोग ही follow करेंगे। तो ध्यान रहे अगर आप Instagram Reels अपलोड करते हैं तो आप अपने अकाउंट को public करके ही रखे। 

यह भी पढ़े: Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye?

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने सीखा कि Instagram Account Private कैसे करें मुझे आशा हैं आपको पता चल गया होगा कि instgram Account कैसे Private कर सकते हैं अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का सवाल या सुझाव हैं तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और इस ब्लॉग पोस्ट को अपने सभी फ्रेंड्स के पास भी जरूर शेयर करें जो लोग अपने अकाउंट को अन्य अनजान लोगो से सिक्योर रखना चाहते हैं, धन्यवाद। 

यह भी पढ़े: Instagram Par Tag Kaise Karen?