Notification Bar me Photo Kaise Lagaye
हेलो दोस्तो, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मोबाइल Notification Bar me Photo Kaise Lagaye तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से चर्चा करेंगे कि नोटिफिकेशन बार में फोटो कैसे लगाएं या मोबाइल पर अपना फोटो कैसे सेट करें आइए जानते हैं। 

Notification bar में अपना फोटो लगा कर अपने दोस्तो को चौका सकते हो आपके पास कोई भी फोन हो सस्ता महंगा फरक नही पड़ता यह जो ट्रिक हैं सभी के मोबाइल फोन में काम करेगी और बिल्कुल फ्री हैं इसमें आपको किसी भी तरह का पैसा खर्च नही करना हैं। 

जब भी आप अपने नोटिफिकेशन पैनल को नीचे करते हो तो एकदम सिंपल इंटरफेस होता हैं। दोस्तो नोटिफिकेशन पैनल को हैं लोग डाटा ऑन करने के साथ साथ और भी बहुत कामों के लिए करते हैं वैसे में हमे वही सेम इंटरफेस देख देखकर बोरिंग फील होता हैं, इसीलिए आज मैं आपके लिए जो ट्रिक लेकर आया हूं इससे आप अपना फोटो या किसी का भी फोटो बड़ी ही आसानी से सेट कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन में फोटो लगाने के लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम हैं One Shade इस एप को कैसे डाउनलोड करना हैं और कैसे फोटो लगाना हैं सारी जानकारी देने वाले हैं तो आइए जानते हैं, कि One Shade App क्या हैं? 

One Shade App Kya Hai? 


One Shade एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं इसकी मरद से आप अपने फोन को और भी बेहतर बना सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं अपने फोन को कस्टमाइज करने के लिए जैसे कि लयपुट, कलर्स आदि। 

One Shade App Kaha se Download Karen? 


वन शेड एप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store को ओपन करना हैं। और सर्च बार में टाइप करना हैं One Shade. सर्च करते ही सबसे टॉप पर यही एप आपको देखने को मिलेगी। इस ऐप के डाउनलोड 10 लाख से भी ज्यादा हैं। 3.9 कि रेटिंग हैं बहुत ही कमाल कि एप हैं। इस एप का साइज केवल 4.1 MB ही हैं। 

Notification Bar me Photo Kaise Lagaye? 


How To Set image in Notification bar in Android in Hindi – नोटिफिकेशन में अपना या किसी का भी फोटो लगाने के लिए आपको मेरे बताए हुए आसन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। मेरे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके बिल्कुल फ्री में नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो या किसी का भी फोटो लगा सकते हैं आइए जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में। 

 • सबसे पहले आपको Google Play Store से One Shade एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं। 
 • डाउनलोड करने के बाद एप को ओपन करें।
 • ओपन करते ही आपसे तीन परमिशन मांगी जाएगी, सारी परमिशन को दे दे तभी एप अच्छे तरीके से काम करेगी। 
 • सारी परमिशन देने के बाद एप आप सभी के सामने ओपन हो जायेगी आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
 • आपको Colours वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 
 • Colours वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको पहले नंबर पर एक और ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम हैं “Custom Background image” आपको इस पर क्लिक करना हैं। 
 • क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन मिलेगा Remove और Select आपको सेलेक्ट पर क्लिक करने हैं। 
 • सेलेक्ट पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन कि गैलरी ओपन हो जायेगी अब आप जिस भी फोटो को अपने नोटिफिकेशन बार में लगाना चाहते हैं उसे चुने। 
 • इमेज चुनने के बार आपको इमेज को क्रॉप कर लेना हैं, जितना आप लगाना चाहते हो उतना क्रॉप करके ऊपर राइट साइड “Select” ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 
 • इतना काम करते ही आपका फोटो नोटिफिकेशन पैनल में लग जायेगा। 

इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन के नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो या किसी का भी फोटो सेट कर सकते हैं यदि आपको फोटो हटाना हो उसके लिए एप ओपन करें आपको एक On का ऑप्शन मिलेगा उसे off कर दे इतना काम करते ही नोटिफिकेशन से फोटो हट जायेगा। 

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने सीखा कि Notification bar me Photo kaise Lagaye मुझे पूरा विश्वास हैं आपको पता चल गया होगा कि नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो कैसे सेट करें। अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता लग पाए, धन्यवाद।  

यह भी पढ़े: