Instagram par tag kaise karen
हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि इंस्टाग्राम पर टैग कैसे करें, अगर आप भी जानना चाहते हैं इंस्टाग्राम पोस्ट में दोस्तो को कैसे जोड़े तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी useful साबित होगा। जब आप इंस्टाग्राम पर कोई भी पोस्ट करते हैं तो वहां पर आपको tag का भी ऑप्शन देखने को मिलता हैं लेकिन बहुत से लोग हैं जिनको नहीं पता कि Instagram पर दोस्तो को कैसे टैग कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम की संख्या बढ़ती जा रही हैं Facebook, Twitter और Instagram आदि Social Media का उपयोग तो सभी लोग करते हैं। क्योंकि इसमें यूजर्स को बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं इनमे से एक फीचर हैं जिसका नाम हैं Tag people इसी के बारे में बताने वाला हूं मेरा मतलब हैं कि Instagram par Tag Kaise Karen. आइए जानते हैं इसके बारे में। 

Instagram पर Tag करने से क्या होता हैं 


इंस्टाग्राम पर टैग करने से क्या होता हैं? अगर आपको भी नही पता तो मैं आपको बता दूं Tag People option से आप लोग आपके दोस्तो को अपने पोस्ट में जोड़ सकते हैं। इससे फायदा ये होगा कि आपके जितने भी फॉलोअर्स हैं उनको तो आपके द्वारा की गई पोस्ट दिखेगी ही दिखेगी बल्कि आप जिसको टैग करोगे उनके फॉलोअर्स को भी आपकी पोस्ट दिखाई देगी जिससे आपके फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आने के चांसेज रहेंगे। 

लाइक्स, कमेंट्स ही नही ऐसे में आपके फॉलोर्ड्स भी बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं तो जब भी आप फोटो पोस्ट करते हैं तो जरूर से अपने दोस्तो को टैग करें। लेकिन आपको तो पता नही हैं कि Instagram पर टैग कैसे कर सकते हैं इसके बारे में तो आपको टेंशन लेने कि जरूरत नहीं हैं मैं आपको इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने जा रहा हूं।

Instagram Par Tag Kaise Karen  


अभी तक हम लोगों ने जाना कि इंस्टाग्राम पर टैग करने से क्या होता है और इसके फायदे क्या है। अब हम लोग जानेंगे कि Instagram पर Tag/Mention कैसे कर सकते हैं। आप अपने Instagram Stories में भी किसी को मेंशन कर सकते हैं, और ऐसा ज़रूरी नहीं कि जो लोग आपको फॉलो करते हैं उन्ही को आप लोग अपने स्टोरी में मेंशन कर सकते हैं बल्कि जो लोग आपको फॉलो नही भी किए हैं उनको भी आप अपने स्टोरी में मेंशन कर सकते हैं और वो भी आपको मेंशन कर सकता हैं।

किसी को Instagram पर tag कैसे करें 


 • सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को डाउनलोड करें या फिर किसी ब्राउज़र में ओपन करें। 
 • ओपन करने के बाद अपना वो अकाउंट ओपन करे जिसमे अपने दोस्तो को या किसी और को टैग करना चाहते हैं। 
 • अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको ऊपर राइट साइड में Plus का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर ले। 
 • Plus वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देंगे Post, Story, Reel और Live आपको पोस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
 • अब आपके फोन गैलरी की जितनी भी फोटोज हैं देखने को मिल जाएगी, आप वो फोटो सेलेक्ट करें जिसे पोस्ट करना चाहते हैं।
 • फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको ऊपर के राइट साइड में नेक्स्ट का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 
 • अब आपको पहला ऑप्शन Tag people का मिलेगा इस पर क्लिक करें। 
 • टैग पीपल पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा अब वहा उसका नाम लिखे जिसे आप टैग करना चाहते हैं।
 • आप जिसे भी टैग करना चाहते हैं कर सकते हैं इसमें आपको कोई सीमा नहीं मिलती हैं। 
 • टैग करने के बाद आपको ऊपर के राइट साइड में नेक्स्ट का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
 • एक बार फिर से नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी फोटो या वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Instagram Account Private Kaise Karen?

Instagram Stories में Mention कैसे करें 


इंस्टाग्राम स्टोरी में आप किसी को भी मेंशन कर सकते हैं, ऐसा जरूरी नहीं हैं कि जिसे आप मेंशन करना चाहते हैं वो आपको follow करता हो स्टोरी में आप किसी को भी मेंशन कर सकते हैं, और जिसे आप मेंशन करेंगे उसके पास आपके स्टोरी का नोटिफिकेशन भी जायेगा। तो आइए जानते हैं, मेरे बताए हुए सभी स्टेप्स को फॉलो करके जान सकते हैं कि Instagram Story में Mention कैसे करें किसी को। 

 • सबसे पहले इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करें या किसी भी ब्राउज़र में ओपन करें। 
 • ओपन करने के बाद अपना वो अकाउंट लॉगिन करें, जिसमे आपको स्टोरी डालकर मेंशन करने हो। 
 • अब आपको ऊपर के लेफ्ट साइड में Your Story प्लस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
 • इसके बाद आपके गैलरी की सारी photos और videos दिखाई देंगी, आप जिस फोटो या वीडियो को स्टोरी में लगाकर मेंशन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। 
 • Photo या video सेलेक्ट करने के बार आपको ऊपर एक Sticker का आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे। 
 • Sticker वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Mention वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
 • अब आप जिसको tag/mention करना चाहते हैं उसका नाम लिखे।
 • नाम लिखते ही उसकी प्रोफ़ाइल नीचे दिखाई देगी उस पर क्लिक करके उसको मेंशन करें।
 • यदि आपको और को भी टैग या मेंशन करना हैं तो सेम यही स्टेप्स फॉलो करें।
 • स्टोरी पोस्ट करने के लिए नीचे नेक्स्ट वाले आइकन पर क्लिक करें, और Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Done वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

इस तरह से आप किसी को भी आपके स्टोरी में टैग या मेंशन कर सकते हो बड़ी ही आसानी से और आप किसको मेंशन करोगे उसके पास आपके स्टोरी का नोटिफिकेशन भी जायेगा अब अगर वो चाहे तो आपके स्टोरी का अपने स्टोरी में मेंशन कर सकता हैं, इससे यह भी फायदा होगा कि उसका फॉलोअर्स आपकी स्टोरी देख सकता हैं और आपको फॉलो भी कर सकता हैं, इस तरह से आप अपने Instagram followers भी बढ़ा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Instagram Story Kaise Download Karen?

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा कि Instagram पर Tag कैसे करें। मुझे आशा हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि इंस्टाग्राम पर दोस्तो को टैग कैसे करें, अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें जिन लोगो को नहीं पता कि इंस्टाग्रान पर टैग कैसे कर सकते हैं, धन्यवाद। 

यह भी पढ़े: Instagram reels se Paise Kaise Kamaye?