Facebook se photo kaise Download Karen
हेलो दोस्तो, आज हम जानेंगे कि Facebook se Photo Download Kaise Karen. दोस्तो आज के समय में हर किसी के पास Smartphone हैं और उसमे वो Social Media का यूज करता हैं जैसे WhatsApp, Instagram, Twitter आदि, उसी में से एक Facebook हैं इसका इस्तेमाल हर कोई करता हैं। Facebook से फोटो कैसे डाउनलोड करते हैं यह ज्यादा लोगो को नहीं पता होता।

Facebook में रोजाना लाखो करोड़ो Text, Photo, video आदि अपलोड होता हैं, और उसमे से कोई फोटो हमे पसंद आ जाता हैं, हम चाहते हैं कि उस फोटो को हम अपने मोबाइल फोन के गैलरी में save करके रखे। वैसे Facebook से फोटो डाउनलोड करने के लिए बहुत सारी 3rd party Apps/Websites हैं, जिनकी मदद से आप FB कि कोई भी फोटो गैलरी में डाउनलोड करके रख सकते हैं।

इस लेख में मैं आपको न ही किसी 3rd party app के बारे में बताऊंगा और न ही किसी 3rs party website के बारे में बताऊंगा। मैं आपको 2 ऐसे आसान तरीका बताने जा रहा हूं, जिनकी मदद से आप 1 मिनट के अंदर कोई भी फोटो को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हो। ऐसे आपका समय भी बर्बाद नही होगा, तो अगर आप भी सीखना चाहते हैं तो आर्टिकल पूरा पढ़े।

Facebook se Photo Download Kaise Karen


दोस्तो Facebook में रोजाना लाखो करोड़ों Photos, Videos, Text आदि अपलोड लिए जाते हैं लोगो के द्वारा। और हम FB का इस्तेमाल रोजाना ही करते हैं अपने मनोरंजन के लिए या Time pass करने के लिए। ऐसे में कुछ फोटोज फेसबुक में हमे पसंद आ जाती हैं, जिसे हम बाद में भी देखना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोगो को नहीं पता होता कि फोटो डाउनलोड कैसे करते हैं या Facebook से फोटो कैसे डाउनलोड किया जाता हैं।

अगर आप भी उसमे से एक हैं मतलब आपको नहीं पता, तो टेंशन मत लीजिए आज मैं आपको जो तरीका बताऊंगा यह 100% काम करता हैं, इसमें आपको किसी भी तरह की 3rd party app या website पर नहीं विजिट करना हैं। बस आपको यह आसान तरीका फॉलो करना हैं जो मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं, 2 तरीके बताऊंगा, दोनो में से आपको जो पसंद आए आप इसका यूज कर सकते हैं।

दोनो ही तरीके बिल्कुल आसान हैं एक तरीका official हैं Facebook का और दूसरा तरीका भी बिल्कुल आसान हैं आइए समझते हैं फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, बिना एप डाउनलोड लिए। दोस्तो नीचे मैं आपको Step By Step Full process बताने वाला हूं, तो आइए समझते हैं कुछ steps की मदद से। सबसे पहले, पहला तरीका जानते हैं जो सबसे आसान हैं और तरीका सभी के मोबाइल फोन में काम करेगा।

Facebook App से photo download कैसे करें (पहला तरीका)


दोस्तो, अब मैं आपको पहला तरीका बताने जा रहा हूं आप इस तरीके से बिल्कुल फ्री में facebook कि फोटो को गैलरी में सेव कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

  • सबसे पहले Facebook App ओपन करें।
  • एप ओपन करने के बाद उस वो फोटो Choose करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हो।
  • अब उस फोटो पर एक बार क्लिक करें, ताकि फोटो Full Size में ओपन हो जाए।
  • उसके बाद फोटो के ऊपर Right Side में 3 dots दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • 3 dots पर क्लिक करने के बाद Save to phone का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • Save to phone ऑप्शन पर क्लिक करें और फोटो डाउनलोड हो जायेगा।

इस तरह से आप बिना कोई एप या बिना किसी वेबसाइट में विजिट किए फोटो गैलरी में सेव कर सकते हो। अब मैं आपको दूसरा तरीका बयाने जा रहा हूं। दोनो में से आप किसी भी तरीके का यूज कर सकते हैं।

Screenshot लेकर Facebook से Photo Download कैसे करें (दूसरा तरीका)


दोस्तो अभी तक हमने पहला तरीका जाना, लेकिन अब मैं आपको दूसरा तरीका बताने जा रहा हूं। Screenshot से FB Photo कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में तो आइए जानते हैं।

  • सबसे पहले Facebook App ओपन करें।
  • एप ओपन करने के बाद उस फोटो को Choose करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • अब उस फोटो पर एक बार क्लिक करके, फोटो को Full Size में कर ले।
  • उसके बाद आप इस Photo का Screenshot ले ले।

इस तरह से आप Screenshot लेकर किसी भी फोटो को डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपको स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता तो मैं आपको पता देता हूं।

Android Phone में Screenshot कैसे ले 

Android Phone में स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान हैं, वैसे अधिकतर लोग इसके बारे में जानते हैं। लेकिन अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता देता हूं।

Android Phone में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको Volume+Power Button एक साथ Press करना हैं, बहुत सारे फोटो में Home Button भी साथ में Press करना पड़ता हैं।

iOS Phone में Screenshot कैसे ले

iOS Phone में स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान हैं, वैसे ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता होगा, लेकिन कुछ लोगो को नहीं पता रहता तो यह जानकारी उनके लिए हैं।

iPhone में स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको Home+Power button एक साथ दबाना पड़ता हैं। इस तरह से आप iphone में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। 

निष्कर्ष: 

आज हमने सीखा कि Facebook se photo Download kaise karen. 2 आसान तरीके से। मुझे आशा हैं आपको समझ आ गया होगा इसके बारे में। इस पोस्ट को अपने दोस्तो के पास भी जरूर शेयर करें ताकि वो लोग भी जान पाए। 

कि Facebook se Image download kaise karte hain या Facebook se Image Gallery me Kaise Save Karen. दोस्तो अगर आपका कोई Queries हैं तो Comment box में पूछे। धन्यवाद।