Phone Dialer me photo kaise set kare

हेलो दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Phone Dialer Me Photo Kaise Lagaye New Trick अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि Dialer Paid Par Apna Photo Kaise Lagaye तो यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहिए। दोस्तो मोबाइल फोन में कोई भी ऐसा ऑप्शन अभी तक नही दिया गया हैं जिससे आप डायलर पैड पर फोटो लगा पाए लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि मोबाइल डायलर में अपना फोटो कैसे लगाए के बारे में आइए जानते हैं।

दोस्तो मोबाइल डायलर का इस्तेमाल तो हम लोग कॉल करने के लिए करते हैं और बार बार वही सेम इंटरफेस देख कर बोरिंग फील होता हैं ऐसे में आपको अपने डायलर में फोटो लगाना चाहिए जिससे बहुत कमाल का देखने में लगेगा और जो भी देखेगा वो जरूर पूछेगा कि आपने ये कैसे किया हमे भी बता दो आप अपने दोस्तो के सामने बिल्कुल स्मार्ट बन सकते हो और उनको चौका सकते हो।

Phone Dialer me Photo Kaise Lagaye


दोस्तो Dial Pad पर अपना या किसी का भी फोटो लगाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में कुछ सेटिंग करना होगा और जो मैं स्टेल्स आपको बताने जा रहा हूं इसे फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से ये काम कर सकते हो। आइए जानते हैं कुछ स्टेप्स कि मदद से: 

 • सबसे पहले Google Play Store पर जाए और My Photo Phone Dialer एप को डाउनलोड करें।
 • डाउनलोड करने के बाद ओपन करें, ओपन करते ही आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे ऑन कर दे।
 • सारी परमिशन देने के बाद एप्लीकेशन ओपन हो जायेगी आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेगा।
 • आपको Dialer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं उसके बाद नीचे Colour वाले आइकन पर क्लिक करना हैं।
 • अब दो ऑप्शन मिलेगा आपको Background पर क्लिक करना हैं।
 • इसके बाद Pick Image पर क्लिक करना हैं, क्लिक करते ही आपके फोन की फाइल ओपन हो जायेगी।
 • अब वहा से वो फोटो सेलेक्ट करें जो आप फोन डायलर में लगाना चाहते हो।
 • सेलेक्ट करने के बाद उसको अच्छे से क्रॉप कर ले और apply बटन पर क्लिक करें।
 • अब फोटो आपके फोन डायलर में लग चुकी हैं आपको इस एप को रिसेंट से हटा देना है और फिर दुबारा ओपन करना हैं।
 • दुबारा ओपन करते ही आपको वो फोटो दिख जायेगी। 

इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन के डायलर पैड पर अपना फोटो या किसी दूसरे का फोटो लगा सकते हो बड़ी आसानी से और अपने दोस्तो को चौका सकते हो। और जो मैंने आपको ट्रिक बताया हैं यह बिल्कुल फ्री हैं इसके लिए आपको कोई भी पैसे खर्च करने कि जरूरत नहीं हैं। 

अब आपके इसी फोन डायलर का इस्तेमाल करना हैं तभी आपको फोटो दिखाई देगी। यह ऐप 100% सेफ है। इसके यूजर्स 1Cr+ हैं, रेटिंग कि बात करें तो 4.1 कि Rating हैं।

निष्कर्ष: 

आज हमने सीखा कि Phone Dialer me Photo Kaise Lagaye इस तरह से आप अपने फोन डायलर में फोटो सेट कर सकते हो। मुझे आशा हैं आपको समझ आ गया होगा कि phone dialer me apna photo kaise set kare इसके बारे में, अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप मेरे से पूछ सकते हो मै आपका जवाब जरूर दूंगा। धन्यवाड़ी।