Android Phone Me Transparent Wallpaper Kaise Lagaye (in just One Click)
हेलो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप लोग अपने Android phone me Transparent Wallpaper Kaise Lagaye अगर आप भी जानना चाहते हैं Transparent Live Wallpaper के बारे में तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़िए। 

दोस्तो आज के समय में सभी के पास Android smartphone हैं और वो लोग अपने मोबाइल फोन में तरह तरह के Wallpapers लगाते हैं। वॉलपेपर में अपनी फोटो या किसी कि फोटो लगा देते हैं लेकिन किसी को यह नही पता होगा कि Transparent Wallpaper कैसे लगाए।

जब आप इसे अपने मोबाइल में सेट कर लेंगे तो आपका मोबाइल फोन पूरा पारदर्शी हो जायेगा मतलब कि आप अपने मोबाइल के आर पार देख पाएंगे इससे यह भी फायदा हैं जैसे आप सड़क पर चल कर फोन चलाएंगे तो आपको आर पार दिखेगा जिससे कि आपको गिरने का खतरा नही रहेगा। 

तो आइए दोस्त हम लोग जानते हैं कि किस तरह से Transparent Background wallpaper लगा पाएंगे। इसके लिए आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पूरा पढ़ना हैं आइए जानते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप। 

Android Phone Me Transparent Wallpaper Kaise Lagaye 


दोस्तो Transparent Wallpaper for Android के लिए आपको मैं जो तरीके बता रहा हूं उसे ध्यान से फॉलो करिए। 

 • सबसे पहले Google Play Store से Transparent Mode एप डाउनलोड करना हैं।
 • एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें।
 • ओपन करते ही आपसे कुछ परमीशन मांगेगा जिसे दे दे। 
 • सारी परमीशन को ऑन करना हैं तभी ऐप अच्छे से काम करेगी।
 • इतना काम करते ही आपके मोबाइल फोन Transparent बन जायेगा और अब आपको फोन के आर पार भी दिखाई देगा।
 • अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आप Uninstall कर दे।

इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन को खूबसूरत बना सकते हैं जो भी आपका मोबाइल देखेगा आपसे जरूर एक बात पूछेगा ये कैसे किया हमे भी बताओ। आप यह ट्रिक अपने किसी भी मोबाइल फोन में लगा सकते हैं। 

निष्कर्ष: 

मुझे आशा हैं आपको Android Phone Me Transparent Wallpaper Kaise Lagaye समझ आ गया होगा, यदि आपका कोई सवाल हैं तो आप मेरे से कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें। धन्यवाद।